लखनऊ। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के अधिकारियों के बुंदलेखंड आफीसर्स ग्रुप द्वारा बुंदेलखंड कल्चर समागम का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी में किया गया जिसमें बुंदेलखंड सांस्कृतिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी का अंचल के गौरव को बढ़ाने में उनकी अतुलनीय सेवा के लिए जोरदार सम्मान किया गया।
इस ग्रुप में दोनों राज्यों के बुंदेलखंड के निवासी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, पीसीएस, पीपीएस, चीफ इंजीनियर, सीटीओ, सचिवालय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हैं। जिसके कारण यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रुप माना जाता है।
गत दिनों इस कार्यक्रम का बुंदेलखंड कल्चर समागम आयोजित किया गया जिसमें बुंदेलखंड की विविध और विशिष्ट कलाओं के प्रदर्शन ने अतिथियों का मन मोह लिया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ अपर पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के माध्यम से कई वर्षों से लखनऊ में बुंदेली संस्कृति का परचम लहराने वाले और बुंदेलियों की एकजुटता को मजबूत करने वाले महेंद्र तिवारी एडवोकेट का सम्मान और अभिनंदन किया गया। आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी, डा. जितेंद्र तिवारी, अपर निदेशक शिव गोपाल जी एवं लखन द्विवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।







Leave a comment