उरई। झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार की सुबह हुए हादसे में बकरी व्यापारी की मौत हो गयी। वह डीसीएम की छत पर बैठकर सफर कर रहा था। आटा के आगे उसकी डीसीएम में पीछे आ रही दूसरी डीसीएम ने टक्कर मार दी जो इतनी भीषण थी कि रामलाल छत से उछलकर नीचे आ गिरा। समझा जाता है कि ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गयी। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। मृतक की पहचान कानपुर देहात के थाना देवराहट के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर भलार निवासी रामलाल के रूप में हुई






Leave a comment