उरई। सोमवार को देर शाम लोक निर्माण विभाग के मेट की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत हो गयी। वे बाइक से डयूटी पूरी कर अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना गांव निवासी इंद्रकुमार पीडब्ल्यूडी में बतौर मेट कार्यरत थे। उनकी डयूटी जोल्हूपुर में लगती थी। इसलिए वे गांव से जोल्हूपुर तक रोजाना अप डाउन करते थे। सोमवार की शाम जब वे डयूटी समाप्त कर लौट रहे थे तभी उरई में मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल इंद्रकुमार को मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। इस बीच चालक कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave a comment

Recent posts