उरई। जिले में उर्वरक वितरण की व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर सक्रिय है। मंगलवार को माधौगढ़ के उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव व सहायक निबंधक सहकारिता के साथ संयुक्त रूप से रामपुरा, सिद्धपुरा आदि समितियों का निरीक्षण किया। उधर कालपी के उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने कदौरा क्षेत्र की सहकारी समितियों का निरीक्षण करते हुए भण्डारण एवं वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सभी समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा मे पायी गयी। अधिकारियों ने इस मौके पर किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उनसे पूंछा कि रेट कितना लिया गया है तांकि अगर ब्लैक की जा रही हो तो सही जानकारी हो सके।
उधर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसान खाद के लिए परेशान न हो पायें। रोजाना उप जिलाधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी निरीक्षण पर निकल रहे हैं।







Leave a comment