जालौन-उरई। देव नगर चौराहे पर प्रतिमा ध्वस्त होने की सूचना के कारण तनाव भड़कने की स्थितियां बनने जा रहीं थी लेकिन पुलिस ने आनन-फानन घटनाक्रम को मैनेज कर लिया। जिससे स्थिति शांत हो गयी।
क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेयी ने इस बारे में बताया कि आज पूर्वान्ह लगभग 11 बजे कोतवाली जालौन को सूचना मिली कि देव नगर चौराहे पर स्थापित नंदी जी की मूर्ति के सींग क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रहम तिवारी ने इस पर असाधारण तत्परता का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर तत्काल मूर्ति की मरम्मत करा दी। इसके कारण क्षुब्ध हो रहे श्रद्धालु कुछ ही देर में संतुष्ट हो गये।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इसे लेकर कोई तहरीर नही दी गयी है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। अगर इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ निकला तो उसे बेनकाब कर उसके खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेगें।






Leave a comment