उरई। जिले में विकास परियोजनाओं की लगी झड़ी का श्रेय स्थानीय विधायकों को देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निहितार्थ स्पष्ट कर दिये। उन्होंने लोगों से विधायकों की मेहनत की तारीफ करने के साथ-साथ यह भी कहा कि वे इसको ध्यान रखें और अगले चुनाव में उन्हीं का समर्थन करें। लोग यह मान रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने प्रकारान्तर से यह संदेश देने की कोशिश की है कि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन की उम्मीदवारी 2027 के चुनाव में यथावत रहेगी। दोनों विधायकों के खेमे में इसे लेकर खुशी की लहर देखी गयी।







Leave a comment