जिलाधिकारी की सख्ती से किसानों को राहत, 300 टन डीएपी खाद का पारदर्शी वितरण

उरई, 11 अक्टूबर 2025: किसानों को सहज और पारदर्शी खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जनपद में व्यापक स्तर पर डीएपी खाद वितरण की निगरानी की गई। शनिवार को सभी विकासखंडों में उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, जिला कृषि अधिकारी और कृषि विभाग की टीम ने प्राइवेट दुकानों का निरीक्षण किया, जिससे निर्धारित दरों पर खाद वितरण सुनिश्चित हुआ।निरीक्षण के दौरान डीएपी खाद 1350 रुपये प्रति बोरी, एनपीके (20:20:0:13) 1550 रुपये, (12:32:16) 1850 रुपये, (10:26:26) 1900 रुपये और एसएसपी 565 रुपये प्रति बोरी की दर से बेची गई। इस अभियान में लगभग 1500 किसानों को 300 टन डीएपी खाद वितरित की गई। किसानों ने खाद की सहज उपलब्धता पर संतोष जताया और प्रशासन की इस पहल की सराहना की।जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी भ्रम में न रहें, क्योंकि सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर उच्च गुणवत्ता की डीएपी खाद एक ही दर पर उपलब्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक वसूलता है, तो किसान तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 05162-257090 पर शिकायत दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और खाद वितरण में किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है, जिससे खेती के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

Leave a comment

Recent posts