माधौगढ़-उरई |
जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजा रहे हैं, ग्राहक खरीदारी में जुटे हैं और हर तरफ त्यौहार की चहल-पहल देखी जा सकती है। लेकिन इसी के साथ ईंटों तिराहे क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या गहराने लगी है।
त्यौहार के अवसर पर अस्थायी दुकानों की भरमार और सड़क किनारे लगने वाली फास्ट फूड की दुकानें अब मेन रोड पर फैलकर यातायात में बाधा बन रही हैं। ईंटों तिराहे से गुजरने वाले वाहनों को अब जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर दुकानों और ठेलों के लगने से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
ई रिक्शा, ऑटो और फास्ट फूड स्टॉल बने मुसीबत का कारण
त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए फास्ट फूड विक्रेता और अस्थायी दुकानें अब मुख्य मार्ग पर फैल गई हैं। वहीं ऑटो और ई-रिक्शा चालक भी अपनी गाड़ियां मेन रोड पर खड़ी कर देते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक जाती है और कई बार लंबा जाम लग जाता है।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
इस स्थिति को देखते हुए उप जिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी ने साफ निर्देश दिए हैं कि मेन रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार के नाम पर सड़क पर दुकानों का फैलाव और वाहनों का अवैध खड़ा होना जनहित में नहीं है। प्रशासन समय-समय पर निरीक्षण करेगा और यदि किसी को अतिक्रमण करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जो भी व्यक्ति मेन रोड पर वाहन खड़ा करेगा या दुकान लगाएगा, उसके खिलाफ तत्काल चालान और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने जताई राहत की उम्मीद
ईंटों तिराहे के आसपास रहने वाले नागरिकों ने बताया कि हर साल त्योहारी सीजन में इसी तरह की स्थिति बनती है और प्रशासन की सख्ती के बाद ही थोड़ी राहत मिलती है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार प्रशासन पहले से सख्त कदम उठाएगा, ताकि दीपावली पर आने-जाने वालों को जाम और अव्यवस्था से निजात मिल सके।
त्यौहार के मौसम में जहां बाजारों की चमक बढ़ रही है, वहीं ईंटों तिराहे पर अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी कार्रवाई कर पाता है।







Leave a comment