उरई। साइबर धोखाधड़ी के शिकार युवक के ढाई लाख रुपये वापस आ गये तो उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा। साइबर थाने के माध्यम से धोखाधड़ी के मामलों में लगातार कराई जा रही रिकवरी के चलते पुलिस की साख को नई ऊंचाई मिली है।
कुठौंद थाने के रोमई मुस्तकिल देवनपुरवा निवासी मनोज कुमार से पिछले दिनों यूपीआई के माध्यम से 2 लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी। मनोज ने पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के सामने पेश होकर इसकी शिकायत की और उसका रुपया वापस दिलाने की गुहार लगाई।
एसपी ने गंभीरता से मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से साइबर थाने को लगातार सशक्त बनाया गया है जिसके कारण सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। इस मामले में भी साइबर थाने ने गहनता से प्रयास किये परिणाम स्वरूप पूरी रकम मनोज के खाते में वापस आ गयी। पुलिस अधीक्षक ने साइबर थाना टीम की पीठ थपथपाई है।







Leave a comment