उरई। डकोर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की सहायता से चोरी की योजना बनाते हुए एक बदमाश को धर दबोचा जबकि उसके दो साथी भाग निकले। बदमाश के पास से तमंचा, चोरी करने के उपकरण व एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। उसकी मोटर साइकिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।
ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम और सर्विलांस को चोरों का पीछा करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसी बीच सुराग मिला कि चोर गिरोह डकोर क्षेत्र में अपने अभियान पर है तो डकोर के थाना प्रभारी विजय पांडेय को सतर्क किया गया।
अपनी ख्याति के अनुरूप विजय पांडेय ने चोर गिरोह की घेराबंदी की। गत रात्रि उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम की सहायता से इस गिरोह को पास के ग्राम के बाहर घेर लिया। इस दौरान दो चोर भाग निकले जबकि हरचरन धीमर निवासी ग्राम गौंती थाना एरच जिला झांसी पर पुलिस शिकंजा कसने में सफल रही। उसके पास से तमंचा व चोरी के उपकरण बरामद हुए।
पूंछतांछ में हरचरन ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दो दिन पहले झांसी जिले के थाना एरच के इसकिल ग्राम में महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी किया था जो चिल्ली गांव के आगे ढाबे के पास सड़क किनारे खड़ा है। उसने बताया कि आज हम फिर एक ट्रैक्टर के लिए घात लगाये थे तभी पकड़ लिये गये।
हरचरन ने अपने फरार साथियों का नाम गोविंद सिंह उर्फ गोलू राजपूत, व आशीष कुशवाहा निवासीगण गौंती थाना एरच जनपद झांसी बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार चोरों को दबोचने के लिए पुलिस सक्रियता अपनाये हुए है।







Leave a comment