उरई। रामपुरा में थाने के सामने एक युवक ने कथित तौर पर दरोगा को पीट डाला जिससे खलबली मच गयी। बाद में उपद्रवी युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से घटना का खंडन किया जा रहा है।
रामपुरा में पुलिस के इकबाल को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्राम जमालपुरा में पिता-बेटे के बीच जमीन जुतवाने को लेकर झगड़ा चल रहा है। पिता राधेश्याम ने पुलिस अनिल के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की जिसकी जांच के क्रम में दोनों थाने पहुंचे। इस दौरान बाहर ही वे झगड़ने लगे। अनिल ने अपने पिता को पीटना शुरू कर दिया यह देखकर हलका इंचार्ज सुनील कुमार ने उसे रोका तो वह सुनील कुमार पर भी पलट पड़ा। पुलिस का कहना है कि इसमें धक्का लगने से सुनील कुमार गिर पड़े थे उनकी पिटाई की बात अफवाह है। बाद में पुलिस ने युवक को दबोच लिया।






Leave a comment