*
मुसमरिया –उरई |ग्राम मुसमरिया में आज आयोजित पद संचलन के अवसर पर अद्भुत और अनुशासित दृश्य देखने को मिला। जैसे ही पद यात्रा पंचायत स्थल पर पहुँची, ग्रामीणों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
मार्ग मे स्वयंसेवक प्रदुम्न सिंह जादौन के दरवाजे पर उनकी मां कमलेशी देवी, उनके भाई अंकित सिंह, संदीप सिंह फौजी , सत्येंद्र सिंह ने करीब 20 किलो गैंदा और गुलाब के फूलों से भव्य पुष्पवर्षा की, जिससे पूरा वातावरण दर्शनीय हो उठा। आयोजन में 100 से अधिक स्वयंसेवक, ग्रामीण महिलाएं, युवा और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल रहे। पूरा मार्ग फूलों से सजा हुआ था और चारों ओर देशभक्ति एवं एकता के गीतों की गूंज सुनाई दे रही थी।
गौरतलब है कि ग्रामवासियों ने स्वयं इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका कहना था कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गांव के विकास और सामुदायिक एकता को समर्पित श्रद्धांजलि थी। मुसमरिया में हर ओर अनुशासन, जागरूकता और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
स्थानीय लोगों ने कहा कि “ग्राम में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया।” उन्होंने इसे गांव की एकता और जागरूकता की मिसाल बताया। आयोजन के अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर ठोस संकल्प लिया।







Leave a comment