स्टार प्रचारक की तरह अभियान पर निकले ब्रजभूषण का बंगरा में जोशीला स्वागत


उरई। हैलीकॉप्टर से पहुंचे पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने बंगरा के राजकीय इंटर कालेज मैंदान में प्रदेश स्तरीय दंगल का पहलवानों से हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। पार्टी का अधिकृत कार्यक्रम न होते हुए भी इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर और माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन की उपस्थित चर्चा का विषय रही।
दंगल कार्यक्रमों के बहाने पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह प्रदेश के कोने-कोने में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा की किसी बड़ी हस्ती का वरदहस्त उन पर है जो महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न में बदनाम रहे बाहुवली पूर्व सांसद को प्रदेश में नये स्टार प्रचारक के रूप में स्थापित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से उनको प्रेरित कर रही है।
ब्रजभूषण शरण सिंह का कार्यक्रम बंगरा के अलावा रामपुरा ब्लाक के मई ग्राम में भी प्रस्तावित किया गया था। लेकिन जब ब्रजभूषण सिंह का हैलीकॉप्टर वहां उतरा तो मात्र कुछ दर्जन लोगों को उपस्थित देखकर उनकी भृकुटियां चढ़ गयीं। उन्होंने माइक से पायलट से कहा कि वे हैलीकॉप्टर बंद न करें। उन्होंने चंद मिनटों में आयोजकों को धन्यवाद देकर भाषण खत्म कर दिया और बिना नाश्ते के वापस हैलीकॉप्टर पर पहुंच गये।
लेकिन बंगरा में उनका जोरदार अभिनंदन हुआ। बड़ी फूलमाला से उनको लाद दिया गया। महिला पहलवानों की भी कुश्ती हुई जो कि आकर्षण का विषय रही। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित और भाजपा की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Leave a comment

Recent posts