महोबा | उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे एम–पैक्स सदस्यता महाअभियान के तहत बहुउद्देशीय पूर्व साधन सहकारी समिति भटीपुरा, महोबा के प्रांगण में सहकारिता विभाग द्वारा आज सहकारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण सहकारिता को मज़बूत करना, कृषकों को संगठित करना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना रहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निबंधक एवं आयुक्त सहकारिता विनय कुमार तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पी.एन. अनुरागी जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि महोबा के निदेशक महेंद्र सोनी तथा सहकार भारती के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र परिहार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने अपने संबोधन में कहा सहकारी समितियाँ ग्रामीण विकास की धुरी हैं। इस समय युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है,जब किसान संगठित होकर एक मंच पर आते हैं, तो उन्हें न केवल योजनाओं तक आसान पहुँच मिलती है, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मज़बूत कदम बढ़ाते हैं। सहकारिता केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि सामूहिक विकास की भावना है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा एम–पैक्स सदस्यता महाअभियान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक किसान और ग्रामीणजन इस अभियान से जुड़ सकें। सदस्यता लेने पर कृषकों को कृषक पंजिका प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सहकारी सुविधाओं का लाभ सीधे प्राप्त होगा।
सहायक निबंधक एवं आयुक्त सहकारिता महोबा विनय कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा सहकारिता किसानों की ताकत है। जब किसान संगठित होते हैं, तो न केवल उनकी सौदेबाजी की क्षमता बढ़ती है, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का वास्तविक लाभ भी समय पर मिलता है।
सहकारिता सहायक विकास अधिकारी पी.एन. अनुरागी ने कहा एम–पैक्स अभियान किसानों के लिए बड़ा अवसर है। जो किसान अभी तक समिति से जुड़े नहीं हैं, वे सदस्य बनकर अपनी कृषि को नई दिशा दे सकते हैं। सहकारी समितियाँ केवल वितरण केंद्र नहीं बल्कि किसानों के अधिकारों को सशक्त करने का मंच हैं।
सहकार भारती के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र परिहार ने कहा ग्रामीण विकास में सहकारिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। जब समाज स्वयं आगे बढ़ता है, तो विकास की गति तेज होती है। एम–पैक्स अभियान में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी से यह आंदोलन और भी मज़बूत होगा।इस अवसर पर युवाओ और महिलाओं को सदस्यता दिलाई गई और प्रेम रानी पत्नी कल्लू प्रजापति, संजय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, निखिल श्रीवास आदि सदस्यों को पुस्तक पंजिका वितरित की गईl अधिकारियों ने अभियान से जुड़ी प्रक्रिया, लाभ और योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक विपिन भदौरिया, सहकारी भारती के जिला संगठन प्रमुख नितीश कुमार गुप्ता, भारतीय मज़दूर संघ के जिला विस्तारक आशीष सिंह, पियूष चौरसिया, संजय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, श्याम करण प्रजापति, नितिन सैनी, सचिव लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास,रजनी देवी एवं संतोष देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव राजकुमार सिंह द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष रामसागर अवस्थी ने किया।







Leave a comment