बस के इंतजार में सड़क पर खड़ी महिला को बाइक ने रौंदा

उरई। कोतवाली क्षेत्र में जालौन बाईपास के पास जमुना पैलेस के सामने खड़ी अधेड़ महिला तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गयी। बाद में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

       कुकरगांव निवासी रामप्यारी (50वर्ष) बहू के साथ घर से शहर में त्यौहार का बाजार करने आई थी। अपरान्ह जब वह खरीददारी करके गांव वापस लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी उरई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक उसे टक्कर मारती हुई निकल गयी। इसमें रामप्यारी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Leave a comment

Recent posts