उरई। कोतवाली उरई में पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने दीपावली और उससे जुड़े पर्वों की आमद को देखते हुए सभी धर्म के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की तांकि आगामी त्योहारों को पूरी कुशलता से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा सके। बैठक में उपस्थित समाज सेवियों ने उनके सामने अपने-अपने सकारात्मक सुझाव भी रखे। पुलिस अधीक्षक के साथ नगर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि जिले और नगर की सदभाव पूर्ण स्थितियां सर्व विदित हैं। जिन्हें लेकर यहां के लोगों पर प्रदेश भर में गर्व किया जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को नगर का यह रिकार्ड बनाये रखना है। इससे जिले की छवि में और निखार आयेगा। उन्होंने पटाखे और बारूद के जोखिम भरे भंडारण की जानकारी मिलने पर लोगों से पुलिस को तत्काल अवगत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामलों में न तो सूचनादाता की गोपनीयता भंग होने दी जायेगी और न ही कार्रवाई में किसी तरह की ढील बरती जायेगी।
अलीम सर, डा. ममता स्वर्णकार, शान्ति स्वरूप माहेश्वरी बब्लू, गरिमा पाठक, महावीर प्रसाद तरसौलिया आदि सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित थे। बैठक में सभी ने एक-दूसरे को त्योहार की अग्रिम बधाई भी दी।







Leave a comment