उरई, 14 अक्टूबर: जालौन जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने की, जिसमें संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
गड्ढों को ठीक करने और सड़क सुरक्षा उपायों पर जोर
जिलाधिकारी ने एनएच-27 मार्ग पर कालपी से आटा तक सड़कों में बने गड्ढों को तीन दिनों के भीतर ठीक करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, दुर्घटना संभावित ब्लाइंड स्पॉट क्षेत्रों में साइनेज, केटआई, रंबल स्ट्रिप, थर्मोप्लास्टिक मार्किंग और ब्लिंकर लाइट्स लगाने पर बल दिया। राठ–कालपी–मदारीपुर मार्ग पर गड्ढों को तत्काल ठीक करने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
यातायात नियमों पर सख्ती
जिलाधिकारी ने एसडीएम और एआरटीओ को रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइविंग, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।







Leave a comment