वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीणों ने किए हस्ताक्षर, मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग
माधौगढ़ (जालौन):
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे प्रहारों के विरोध में और पत्रकार सुरक्षा को लेकर ग्रेट इंडिया महासभा ने एक अनोखी पहल की है। संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के समर्थन में “न्याय के लिए पोस्टकार्ड” अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने पोस्टकार्डों पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को माधौगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के खिलाफ जनपद औरैया के अयाना थाना में रिपोर्ट संख्या 0112/25 दर्ज की गई थी। पत्रकारों का कहना है कि यह मुकदमा केरल में तैनात एक उच्चाधिकारी के दबाव में दर्ज कराया गया, जबकि प्रिंस द्विवेदी ने अपने निर्दोष होने के पर्याप्त साक्ष्य संबंधित पुलिस अधिकारियों को पहले ही सौंप दिए थे।
ग्रेट इंडिया महासभा के सदस्यों का कहना है कि बिना ठोस सबूतों के इस तरह किसी पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया जाना न सिर्फ मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि आम नागरिकों के विश्वास को भी कमजोर करता है।
महासभा ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
महासभा के सदस्यों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री को संबोधित पोस्टकार्डों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें साफ लिखा गया कि
> “पत्रकार प्रिंस द्विवेदी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी रिपोर्ट को निरस्त किया जाए, और झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।”
संगठन का कहना है कि लोकतंत्र में पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराना अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा आघात है।
ग्रामीणों का उमड़ा समर्थन
इस अभियान में माधौगढ़, जमालपुर, सिंगटोली, भाऊपुरा, मजीठ सहित आसपास के कई गांवों से लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि प्रिंस द्विवेदी ने हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता से उठाया, और ऐसे ईमानदार पत्रकार को झूठे मुकदमे में फँसाना अन्याय है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की,तो आंदोलन को जिला स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
कौन-कौन रहे मौजूद
श्रीराम इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी ईंटों पर पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान के दौरान श्रीकांत तिवारी,उधो उपाध्याय मजीठ,अरुण कुमार भाउपुरा,रविन्द्र दुबे ज़मरेही,माता प्रसाद सिंगटोली,आदेश कुमार जमालपुर,गोपाल जमालपुर,मोनू परिहार भाऊपुरा,कुलदीप दीक्षित नवादा,दीपू गोस्वामी जमालपुर,बंधन दुबे भाऊपुरा,छोटू उपाध्याय सिंगोली,गुड्डू तिवारी पृथ्वीपुरा,दिलीप जमलापुर,अतुल कुमार चतुर्वेदी,इशांत खान अजीतपुर,शैलेन्द्र दीक्षित नवादा,अमित सोनी मदारीपुर इत्यादि लोग शामिल हुए।
इन सभी ने कहा कि प्रिंस द्विवेदी जैसे पत्रकार समाज के लिए आवाज़ उठाते हैं, ऐसे में उनके साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महासभा करेगी आगे की रणनीति तय
ग्रेट इंडिया महासभा ने घोषणा की है कि यदि मामले में जल्द न्याय नहीं मिला तो वे राज्यपाल और प्रधानमंत्री कार्यालय तक यह मामला उठाएँगे। संगठन ने कहा कि यह सिर्फ एक पत्रकार का मामला नहीं, बल्कि मीडिया की स्वतंत्रता और सच्चाई की आवाज़ बचाने का संघर्ष है।







Leave a comment