उरई। कोतवाली जालौन क्षेत्र में नहर बंबा से दो शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी। शवों की शिनाख्त नही हो पायी है। पुलिस ने शव सील कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं।
जालौन सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि आज सुबह जालौन कोतवाली में सूचना दी गयी थी कि नारायणपुरा बंबा में एक शव पड़ा हुआ है। इससे हड़कंप मच गया। स्वयं क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक जालौन कोतवाली मौके पर पहुंचे। उनको भी पहले एक शव दिखायी दिया। लेकिन बंबा खंगालने पर एक शव और मिला। साथ ही बंबा के अंदर से मोटर साइकिल नंबर यूपी 92 एम 3599 भी बरामद हुई। अनुमान किया जा रहा है कि रात में मोटर साइकिल बंबा में गिर जाने से उस पर सवार दो व्यक्तियों की डूबकर मौत हो गयी। बरामद शव इस हादसे में शिकार व्यक्तियों के ही हैं।
क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेयी ने कहा कि अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नही हो पायी है। शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये गये हैं।






Leave a comment