उरई। पीटीआई के जिला संवाददाता और मान्यता प्राप्त पत्रकार अशोक पुरवार की उर्वरक विक्रय की दुकान पर रंगदारी वसूल करने आये एक हिस्ट्रीशीटर ने अभद्रता की और दुकान के कर्मचारी से रुपये छीन लिये। बुंदेलखंड मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा की है।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक पुरवार की कालपी के टरननगंज बाजार में उर्वरक विक्रय की दुकान है। गत दिनों कुख्यात हिस्ट्रीशीटर प्रदीप कुमार उर्फ लल्ला उनकी दुकान पर पहुंचा। अशोक पुरवार उस समय घर गये हुए थे। उक्त हिस्ट्रीशीटर ने दुकान पर मौजूद सेल्समैन से रंगदारी के तौर पर लंबी रकम की मांग की। जब सेल्समैन ने उससे अपनी खैरियत समझते हुए चले जाने को कहा तो वह उग्र हो गया और उसने सैल्समैन के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान उसने दुकान के ड्रार से 5400 रुपये निकाल लिए और सेल्समैन का मोबाइल फोन छीन लिया। दुकान पर आने पर जब अशोक पुरवार को इसकी जानकारी हुई तो पहले उन्होंने प्रदीप को तत्काल रुपया व मोबाइल वापस करने का संदेशा भिजवाया। लेकिन पता चला कि प्रदीप अफसोस करने की बजाय अभी भी धमका रहा है तो उन्होंने कोतवाली में लिखित सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिख लिया है।
बताया गया है कि प्रदीप कुमार उर्फ लल्ला कालपी के टॉप टेन अपराधियों में है। अशोक पुरवार के साथ वह पहले भी कई बार घटना कर चुका है। तीन मामलों में उसे सजा काटनी पड़ी फिर भी वह नही सुधरा। उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है। अशोक पुरवार ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता की। उन्होंने अशोक पुरवार से सहानुभूति जताते हुए आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। बुंदलेखंड पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह और महासचिव सुनील शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से आरोपी के रिकार्ड को देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर जैसी किसी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से भेंट करने और उन्हें ज्ञापन सौंपने की भी बात कही।







Leave a comment