अधिकारियों की अनदेखी से डेंजर पुलिया से दर्जनों ने जान गवाई


उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र में नारायणपुरा के पास नहर बंबा में मृत मिले दोनों मोटर साइकिल सवारों की पहचान हो गयी है। मृतकों के नाम शिवम (22वर्ष) व विपिन कुमार (24वर्ष) बताये गये हैं। थाना एट क्षेत्र के ग्राम अमीटा के रहने वाले दोनों युवक चचेरे भाई हैं और दहगुवां में अन्नू कुशवाहा के घर रिश्तेदारी में आये थे। अन्नू कुशवाहा दोनों के बहनोई लगते थे। लौटते समय उनकी मोटर साइकिल नहर में चली गयी। जिसके चलते दोनों की डूबकर मौत हो गयी।
हादसे को लेकर बताया जाता है कि इसके लिए कहीं न कहीं अधिकारी जिम्मेदार हैं। जिस पुलिया के पास मोटर साइकिल असंतुलित होकर नहर में जा गिरी उसके आसपास एस आकार की सड़क है। फिर भी पुलिस से पहले संबंधित विभाग ने दोनों ओर संकेतक की व्यवस्था नही की है। उक्त पुलिया पर सड़क घुमावदार है जो वाहन चालकों के संतुलन के बिगड़ने की मुख्य वजह है।
ग्रामीणों के अनुसार अभी तक इस पुलिया से गुजरते समय दो दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर मौत के मुंह में समां चुके हैं। फिर भी अधिकारी इस ओर गौर करने को तैयार नही हैं। ताजा हादसे को लेकर लोग आक्रोशपूर्ण शब्दों में अधिकारियों के रवैये की चर्चा नये सिरे से कर रहे थे।

Leave a comment

Recent posts