उरई। कोंच कोतवाली के धनौरा ग्राम में दीपावली की रात एक व्यक्ति ने उत्साह के अतिरेक का प्रदर्शन करने के लिए हवाई फायरिंग कर लोगों को आतंकित कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गयी और पुलिस भी एक्शन में आ गयी।
हर्ष फायरिंग से कई बार अप्रिय वारदातें हो चुकी हैं। इसके मददेनजर हाईकोर्ट और सरकार हर्ष फायरिंग पर रोक के आदेश जारी कर चुकी है। लेकिन जश्न के किसी भी मौके पर अंधाधुंध फायरिंग को शान समझने वाले लोग बाज नही आते।
दीपावली के दिन धनौरा ग्राम में यही हुआ लोग अपने घरों मे आतिशबाजियां फोड़ रहे थे तो एक युवक ने पटाखों से बड़ा धमाका करने के लिए अपनी बंदूक उठाकर फायरिंग की। लगता है कि उसी ने अपने इस पराक्रम का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। यह शानबाजी अब उसे भारी पड़ रही है। इनाम देने के लिए पुलिस उसे ढ़ूढ़ने में लग गयी है।

Leave a comment

Recent posts