कालपी, 21 जुलाई: जालौन जिले के कालपी क्षेत्र में जोल्हुपुर मोड़-महेवा रोड पर मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार थार कार की मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के कारण घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को शाम करीब 4 बजे ग्राम टिकरी थाना सिरसा कलार निवासी आनंद कुमार (पुत्र स्वदेश सिंह, उम्र 18 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ जोल्हुपुर मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही थार कार ने जोधर नाले के पास मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में आनंद कुमार और उनका साथी अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों युवकों को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस कार्रवाई और गवाहों का बयानसूचना मिलते ही थाना सिरसा कलार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, दुर्घटना वाले वाहनों का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने थार कार के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (चोट पहुंचाना) एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार कार अत्यधिक तेज गति से फर्राटा भरते हुए आ रही थी, जिसके कारण चालक को ब्रेक लगाने का मौका ही नहीं मिला। एक गवाह ने बताया, “कार इतनी तेज थी कि हम सब हैरान रह गए। अगर स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद न की होती, तो हालात और बिगड़ सकते थे।”






Leave a comment