उरई। भगत सिंह चौराहे पर बुधवार की शाम बखेड़ा हो गया। वाहन चैकिंग के दौरान महिला सिपाही ने तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवार को रोका लेकिन बाइक सवार ने अनदेखी करके निकल भागना चाहा। महिला सिपाही ने भागकर उसे पकड़ लिया और तैश में उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद बाइक सवार युवक महिला सिपाही से भिड़ गया। दोनों में काफी देर तक चख-चख हुई जिससे भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस बीच किसी ने तकरार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो दिन भर चर्चा का विषय रहा।






Leave a comment