उरई। रेढ़र पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को धर पकड़ा। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नगदी और ताश की गडडी बरामद हुई है।
विदित समाचार के अनुसार रेढ़र थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को आज कुठौंदा ग्राम में जुआ का फड़ सजा होने की जानकारी मुखबिर से मिली। उन्होंने सदलबल मौके पर पहुंचकर दबिश डाल दी। मौके से संतोष शर्मा, नरेश सोनी, सचिन कुमार और आनंद कुमार को पकड़ लिया गया। तलाशी में इनके पास 19300 रुपये मिले। चारों का गैंबलिंग एक्ट में चालान कर दिया गया।







Leave a comment