उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र की बार-बार हादसों से मनहूस साबित हो रही नारायणपुरा नहर माइनर पर फिर एक मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिस पर सवार दोनों युवक नहर में जा गिरे। उन्हें बुरी तरह घायल हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। ध्यान रहे कि पिछले सोमवार को ही इस जगह एक और बड़ा हादसा हुआ था जिसमें दो युवकों की जान चली गयी थी।
शुक्रवार की सुबह दो युवक बाइक से नारायणपुरा जाते समय रास्ता खराब होने और नहर किनारे बने अंधे मोड़ पर कोई चेतावनी बोर्ड न लगा होने की वजह से संतुलन खो बैठे। जिससे दोनों नहर में जा गिरे। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल उनको बचाने का प्रयास किया। कई लोग नहर में कंूद गये जिससे कुछ ही देर में दोनों को बाहर निकाल लिया गया। घायल युवकों में अमित (28वर्ष) पुत्र राजेंद्र और हकीम सिंह (40वर्ष) पुत्र संतराम शामिल हैं। दोनों को पहले एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनको नाजुक स्थिति के कारण मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद लंबे समय से अंधे मोड़ पर रेलिंग निर्माण के काम कराने की हो रही गुहार की अनसुनी से नाराज ग्रामीणों ने जोरदार नरेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर जाम लगा दिया गया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर लंबी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया।







Leave a comment