उरई। कदौरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर जिले की सीमा में एक किसान की अज्ञात ट्रक द्वारा रौदें जाने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अुनसार कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा निवासी अनिरुद्ध यादव (30वर्ष) गुरुवार को किसी काम से जलालपुर गया था जो कि हमीरपुर जिले में है। देर शाम लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को रौद दिया। बाद में राहगीरों की सूचना पर उसे एंबुलेंस से उरई मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts