उरई। कुठौंद पुलिस ने 9 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। इनके कब्जे से 16 हजार 660 रुपये तथा ताश की गडडी मिली।
कुठौंद के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के सतर्क प्रयासों से शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सदलबल दबे पांव वहां पहुंच गये और जुआरी भाग पाते इसके पहले ही उन्होंने फड़ को घेर लिया।
पकड़े गये जुआरियों में आकाश, राजदीप, अनिल कुमार, चरन सिंह, प्रवेश कुमार, रीशू गौतम, अंकित, जितेंद्र, लल्ला बाबू निवासीगण नाहिली शामिल रहे।







Leave a comment