जालौन-उरई। देवनगर चौराहे पर जिला परिषद की दुकानों के फर्स्ट फ्लोर पर नग्न हालत में फांसी पर झूलते युवक के शव से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक की पहचान कुठौंदा बुजुर्ग गांव निवासी 30 वर्षीय यतेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इसी बीच मृतक की पत्नी मोनिका ने कोतवाली में गांव के ही जयकरन, शिवा, बहादुर और एकता पुत्री जयकरन के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें बताया कि उक्त लोग यतेंद्र को घर से अपने साथ ले गये थे। आरोपियों ने ही उनकी हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। कोतवाल अजय ब्रहम तिवारी ने बताया कि चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच में स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts