उरई। जालौन जिले में सड़क हादसों की बाढ़ ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त केडी सिंह ने अचानक यहां पहुंचकर जनपद के परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सड़क हादसों के कारणों को लेकर उनके साथ विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केवल जालौन में ही नही पूरे बुंदेलखंड में वाहन चालकों को आगाह करना पड़ेगा। इस अंचल में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन की प्रवृत्ति चालकों में न्यूनतम है।
समीक्षा बैठक के बाद परिवहन उपायुक्त केडी सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब सर्दी शुरू हो रहीं हैं इस मौसम में कोहरे व अन्य कारणों से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए सड़क पर चलने वाले हर प्रकार के वाहन पर मानक रिफलेक्टिव टेप लगाया जाना आवश्यक है। प्रवर्तन अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे वाहनों खासकर ट्रैक्टर-ट्राली, माल वाहनों और व्यवसायिक वाहनों के पीछे अनिवार्य रूप से रिफलेक्टिव टेप लगाना सुनिश्चित करें तांकि घने कोहरे में वाहनों के संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार वर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी झांसी, सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जालौन, राजेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन-1 और विनय कुमार पाण्डेय यात्री/मालकर अधिकारी जालौन एवं समस्त कार्यालयी स्टॉफ उपस्थित रहा।







Leave a comment