उरई |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन की बैठक आर्यन पब्लिक स्कूल, इकलासपुरा रोड, उरई में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने की व संचालन जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने किया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि सदस्यता किसी भी संगठन की रीढ़ होती है। संगठन की सफलता, उसकी नीतियों, विचारधारा और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए उसके सदस्यों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होती है। संगठन की सदस्यता न केवल एक व्यक्ति को सामूहिक शक्ति से जोड़ती है, बल्कि उसे अपने अधिकारों की रक्षा और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सशक्त भी बनाती है।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने जयपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सभी राज्य संगठनों को आश्वस्त किया गया है कि राज्यों में आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए संगठन लगातार प्रयासरत है।
प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन के प्रयास से बहाल हुए जालौन नगर क्षेत्र के एचआरए के फिक्सेशन व एरियर के भुगतान के साथ ही सभी नगरों की विस्तारित सीमा से 8 किमी. के दायरे में आ रहे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी नगरीय एचआरए से लाभान्वित किया जाए।
एडेड संवर्ग के जिला संगठन मंत्री विकास कुमार ने एडेड संवर्ग की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को पर चर्चा की।
अन्य पदाधिकारियों व शिक्षकों ने भी कई ज्वलंत समस्याओं जैसे ऑनलाइन चयन वेतनमान की प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी समस्याओं के कारण हो रहे विलंब, एरियर भुगतान में हो रही अनियमितताओं, मानव संपदा पोर्टल पर सुबह के समय अत्यधिक लोड होने के कारण अवकाश आवेदन न हो पाने व निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा इस तकनीकी समस्या को नजरअंदाज कर शिक्षकों को अनुपस्थित करने आदि समस्याओं को उठाया गया।
संगठन द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए व लेखाधिकारी से शीघ्र वार्ता करने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला महिला उपाध्यक्ष सरला कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, जिला संयुक्त मंत्री इनाम उल्ला अंसारी, संघर्ष समिति अध्यक्ष राज देवर, सत्यपाल, उमेश कुमार, विजय तिवारी, अभिषेक पुरवार, मुहम्मद अजीज, अमित यादव, दशरथ सिंह पाल, चंद्रपाल सिंह, राजेंद्र कुमार सोनी, पवन सोनी, कप्तान सिंह, सौरभ सोनी, आलोक गुप्ता, मुकेश कुमार, अवधेश श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ब्लॉक महेवा शैलेन्द्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, राममनोहर गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिरुद्ध निरंजन, हरी सिंह, अनिल कुमार, यशवंत सिंह, मुहम्मद खालिद आदि मौजूद रहे।







Leave a comment