*सहकारिता किसानों की आर्थिक उन्नति का सबसे सशक्त माध्यम:डॉ. प्रवीण सिंह जादौन*
कन्नौज l उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के निर्देशन में सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे “एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025” के अंतर्गत ठठिया कन्नौज में “सहकारी संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ.प्रवीण सिंह जादौन रहे।
डॉ.प्रवीण सिंह जादौन द्वारा नए सदस्यों को सदस्यता पुस्तिकाएं वितरित की गईं, साथ ही सहकारी समितियों के कार्य, उद्देश्यों और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सहकारी जनों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें ताकि सहकारिता के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि सहकारिता भारत की आत्मा है और किसानों की आर्थिक उन्नति का सबसे सशक्त माध्यम भी। एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को सहकारिता से जोड़ना और उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सहकारिता आंदोलन तभी सशक्त बनेगा जब हर किसान, मजदूर और ग्रामीण नागरिक इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी करेगा।
“एम-पैक्स सदस्यता अभियान” एक ऐसा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य सहकारिता को मजबूत करने के लिए प्रत्येक परिवार को सहकारी समितियों से जोड़ना है। यह अभियान सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जाता है और इसमें किसानों को सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। सदस्यता लेने के लिए व्यक्ति को 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति अपनी स्थानीय सहकारी समिति से संपर्क कर लगभग ₹226 की सदस्यता शुल्क रसीद कटवाकर सदस्य बन सकता है।सहकारी संवाद की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिन्दू पारिषद के विभाग अध्यक्ष योगेश कटियार ने कहा कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य है सहकारी समितियों को सशक्त बनाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना और आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराना। सदस्यता के माध्यम से न केवल किसानों को ऋण, बीज, खाद, और तकनीकी मार्गदर्शन जैसी सुविधाएँ मिलती हैं, बल्कि उन्हें सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बाज़ार से बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है।
बी-पैक्स ठठिया के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि सहकारिता भारतीय संस्कृति की सामूहिकता की भावना का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक सहकारी सोच अपनाएगा, तब ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वप्न साकार होगा।
कन्नौज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड इनायतपुर ठठिया के प्रमुख उदय नारायण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएँ न केवल आर्थिक सहायता देती हैं, बल्कि सामाजिक एकता और पारस्परिक सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष ठठिया एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन अवस्थी, लघुउद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतराम कटियार, बी पैक्स अध्यक्ष विकास पटेल सचिव शिखा रैजादा, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता. संतोष त्रिपाठी, तथा सचिव भुन्ना, युवराज, हंसपीर, और अशु कटियार सहित बड़ी संख्या में सहकारी सदस्य एवं स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई और उपस्थित लोगों को एम-पैक्स सदस्यता की प्रक्रिया एवं उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। डॉ. जादौन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के संकल्प को साकार करने के लिए यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।







Leave a comment