उरई। माहिल तालाब पार्क में बॉब हैल्थ अकादमी के सौजन्य से मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जो प्रातःकाल से दोपहर बाद तक चलता रहा। इसमें माइग्रेन, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, लकवा जैसी तमाम जटिल बीमारियों का मर्म चिकित्सा के जरिये उपचार किया गया। शिविर में आये मरीजों से कोई शुल्क नही वसूला गया।
अनुभवी मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा आयोजित यह तीसरा निःशुल्क उपचार शिविर था। विक्रम पटेल ने बताया कि इस पद्धति में किसी प्रकार की दवा नही दी जाती है। रोगियों को उपचार का जल पिलाकर एवं मानव शरीर में स्थित 107 मर्म बिंदुओं को रगड़कर रोग की जड़ पर काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिन मरीजों का उपचार इस पद्धति से किया गया उन सभी ने अपने रोगों में पर्याप्त राहत का अनुभव किया है। ताजा शिविर में भी रोगियों को तत्काल राहत का अनुभव काराया गया।
ज्ञात हो बॉब हैल्थ अकादमी के संस्थापक वैभव साठे जी मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, नाड़ी विशेषज्ञ एवं फूड साइंटिस्ट हैं। उनके द्वारा संपूर्ण भारत में मेडिसिन फ्री लाइफ का महाभियान चलाया जा रहा है। इस शिविर के आयोजक मंडल ने आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित होने की बात कही है। आयोजक मंडल में मुख्य रूप से रविंद्र शर्मा (देशी रसोई), मलखान सिंह एवं बृज बिहारी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







Leave a comment