उरई | रामपुरा ब्लाक के नावर की बहुद्देशीय सहकारी समिति के सचिव द्वारा समिति भवन को गल्ला और भूसा भरने के लिए इस्तेमाल किये जाने के आरोप की पुष्टि आज जांच में हो गयी |
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 10 दिन से अधिक समय पहले उप जिलाधिकारी को नावर सहकारी समिति के सचिव भगवती व्यास के द्वारा समिति भवन को अपनी जागीर के बतौर इस्तेमाल किये जाने और गल्ला और भूसा रखने के आरोप की जांच करने को कहा था लेकिन एस डी एम ने उनके आदेश को ठन्डे बस्ते में डाल दिया | जब डी एम का फिर से ध्यानाकर्षित कराया गया तो आज नायब तहसीलदार वैभव कुमार जांच के लिए नावर पहुंचे |
उन्होंने अपनी आँखों से देखा कि समिति के कमरों में गेहूं और भूसा भरा था | वैभव कुमार ने जब सचिव से पूंछा कि कमरों में किसका माल भरा है तो उसने स्वीकार किया कि मेरा है | कई ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ने खाद देने के लिए कीमत से ज्यादा पैसा लिए थे | पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करने की बजाय मनाने के अंदाज में सचिव से कहा कि २-४ दिन में माल हटा कर कमरे खाली कर देना |
भगवती व्यास की नावर में 10 वर्षों से तैनाती है | फिर भी उसे हटाया नहीं जा रहा| जांच का ऐसा अंदाज उसके हौंसले और बुलंद कर देता है |







Leave a comment