लखनऊ। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होने के साथ ही कई जिलाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल की चर्चाओं के बीच 46 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों के पुनर्निधारण के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार पर अपनी मजबूत पकड़ का एहसास कराया।
जिलाधिकारियों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अतुल वत्स को जिलाधिकारी हाथरस, सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी राजा गणपति आर को जिलाधिकारी सीतापुर, विशेष सचिव राजकर विभाग कृतिका ज्योत्सना को जिलाधिकारी बस्ती, चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को जिलाधिकारी चित्रकूट, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अमित पाल जिलाधिकारी कौशाम्बी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विपिन कुमार जैन को जिलाधिकारी बलरामपुर, नगर आयुक्त झांसी सत्यप्रकाश को जिलाधिकारी ललितपुर, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनि कुमार पाण्डेय को जिलाधिकारी श्रावस्ती, श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को जिलाधिकारी रामपुर नियुक्त किया गया है। मंडलायुक्तों में राज्य विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक डा. रूपेश कुमार को कमिश्नर सहारनुपर, राजस्व विभाग के सचिव भानुचंद्र गोस्वामी को कमिश्नर मेरठ बनाया गया है।






Leave a comment