उरई। कोंच कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की सहायता से ग्राम भेड़ के बाहर एक स्कूल में डकैती की योजना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाशों को वारदात घटित होने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास कई अवैध हथियार मिले।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के मार्गदर्शन में फुल फॉर्म पर चल रही जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपराधियों का जीना मुहाल कर दिया है। पुलिस की तत्पर कार्रवाई का परिचय आज तब मिला जब सुरागरशी के क्रम में सर्विलांस और एसओजी दस्तों को पता चला कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ ग्राम में तुलसी देवी खैरी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आधा दर्जन बदमाश छिपे हुए है जो किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। एसओजी ने कोंच पुलिस को साथ लेकर चुपके से उस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली जहां बदमाश मंत्रणा में व्यस्त थे। बदमाश संभल पाते इसके पहले ही पुलिस ने उनको धरदबोचा।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में गुडवर्क की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि केशव सिंह उर्फ सोनू निवासी जयपुरा थाना कोतवाली उरई ने फोन से अन्य बदमाशों को पहले उरई में एकत्र किया। केशव सिंह के साथी कानपुर से किराये पर गाड़ी लेकर आये थे। उरई से सब मिलकर भेड़ पहुंचे लेकिन वारदात में सफल होने के पहले ही उनका भांडा फूट गया। गिरफ्तार बदमाशों में केशव सिंह यादव के अलावा कानपुर नगर के बेकनगंज थाना अंतर्गत नई सड़क निवासी उस्मान रसूल, थाना नौबस्ता के मछरिया ब्लॉक निवासी इमरान उर्फ अफरोज, नौबस्ता थाने के मछरिया पानी की टंकी के पास के निवासी जुनैद, यशोदा नगर निवासी मो. नफीस और उरई के सुशील नगर मोहल्ला निवासी अमरीश मिश्रा शामिल हैं। इनके पास से दो तमंचे, एक चापड़, आरी के ब्लेड, बेलचा, लोहे की रॉड, हथौड़ी, पेचकस, प्लास, वायर कटर, दो टार्च, मोमबत्ती, माचिस और लाइटर व चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ। इनकी बिना नंबर की अर्टिगा कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।
पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा और सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद भी उपस्थित रहे।







Leave a comment