बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर फसलों की वस्तुस्थिति जानने मैदानी अमला गाँव-गाँव पहुँचा 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मांगी हर गाँव की फसलों की स्थिति की जानकारी 

ग्वालियर |  ग्वालियर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने फसलों की वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिये मैदानी अमले को गांव-गांव भेजा है। उन्होंने आरआई, पटवारी, क्रॉप सर्वेयर एवं कृषि व उससे जुड़े विभागों के मैदानी अधिकारी व कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर फसलों की वस्तुस्थिति की जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान किसानों से सीधा संपर्क कर फसलों का निरीक्षण करें, जिससे आगे की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम एवं कृषि व उससे जुड़े अन्य विभागों के मैदानी अधिकारियों को बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर अपने-अपने क्षेत्र के गाँवों से सतत संपर्क रखने के लिये कहा है। 

कलेक्टर ने मौसम में आए बदलाव को ध्यान में रखकर कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि किसानों को फसलों के रख-रखाव व बोनी इत्यादि के संबंध में लगातार उचित सलाह देते रहें।

Leave a comment

Recent posts