जयपुर। रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयं भू संत आसाराम बापू को अदालत से अंतरिम जमानत मिल गयी है।
एक जमाने में लाखों भक्तों के श्रद्धाभाजन रहे आसाराम बापू के खिलाफ लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले सामने आये तो लोग स्तंभित रह गये थे। आसाराम बापू ने धार्मिक दुकानदारी में कुबेर के भी कान काटने वाली आर्थिक हैसियत तो बनायी ही थी, साथ-साथ में बाहुबल में भी उनका कोई सानी नही था। यह तब प्रकाश में आया जब उनके विरुद्ध गवाहों की हत्या हो गयी। लेकिन तमाम रसूख इस्तेमाल करने पर भी आसाराम कानून से बच नही सके। उन्हें रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हो गयी। कई बार उन्होंने इस मामले में जमानत पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। तब कहीं आज जाकर उनका मुकददर चेता।







Leave a comment