किशोरी से इश्क लड़ाना गैर मजहब के युवक को पड़ा मंहगा, पाक्सो के साथ धर्मान्तरण विरोधी एक्ट भी लगा


उरई। किशोरी के साथ सपनों की दुनियां बसाने का प्रयास युवक को मंहगा पड़ गया। पिता ने जब इस मामले की एफआईआर दर्ज करायी तो पुलिस उस समय सकते में आ गयी जब पता चला कि इस घटना का किरदार दूसरे मजहब का युवक है। प्रदेश सरकार के एजेंडे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने तत्परता बरत कर प्रभावी टीम गठित कर डाली जिससे आरोपी को किशोरी के साथ जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पाक्सो एक्ट के अलावा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संगीन धाराएं भी लगाई गयी हैं।
मामला रामपुरा थाने के जगम्मनपुर का है। गांव के इकबाल अली उर्फ आनिस उर्फ आमेद पास की किशोरी से आंखे लड़ा बैठा और प्यार के जुनून में दोनों भाग निकले। किशोरी के पिता ने पता चलते ही रामपुरा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस को जब यह पता चला कि युवक गैर मजहब का है तो पुलिस युद्ध स्तर पर हरकत में आ गयी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने माधौगढ़ के क्षेत्राधिकारी अंबुज कुमार के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी। जिसमें जगम्मनपुर चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, कांस्टेबिल संजय और कांस्टेबिल अजय को शामिल किया गया।
टीम के कटिबद्ध प्रयासों से इकबाल अली का सुराग मिलते ही उसे मौके पर पहुंचकर दबोच लिया गया। किशोरी भी उसके साथ बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक किशोरी पर धर्मान्तरण का दबाव डाल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रेम प्रसंग की आड़ में धर्मान्तरण का षणयंत्र करने वाले शोहदों को कड़ा सबक मिल गया है।

Leave a comment

Recent posts