उरई। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश में अजनारा के किसानों की हसरतें धूल में मिल गयीं।
गांव के निवासी भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि उन्होंने और अन्य किसानों ने धान की रोपाई की थी। फसल देखकर उन्होंने तमाम उम्मीदें संजो ली थीं। लेकिन बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि किसान कहीं के नही रह गये। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार की है कि वे अविलंब टीम भेजकर सर्वे करा लें तांकि जल्दी से जल्दी किसानों को मुआवजा मिल सके अन्यथा किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ जायेगी।







Leave a comment