ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी महिला की मौत


उरई। कुठौंद से पति एवं ससुर के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर लौट रही महिला की ब्रेकर पर उछलकर गिर जाने से मौत हो गयी।
बताया गया है कि मृतका प्रवेश कुमारी पत्नी जय सिंह निवासी ईदगाह के पीछे उरई पति और ससुर के साथ इलाज के लिए कुठौंद गयी थी। आज जब वह लौट रही थी तभी हररुख के पास एक ब्रेकर पर चढ़ते ही मोटर साइकिल उछल गयी। जिससे महिला सड़क पर गिरकर अचेत हो गयी। परिजन उसे जिला अस्पताल में लाये जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment

Recent posts