कालपी –उरई । एक माह से रिक्त चल रहे कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पद पर इंस्पेक्टर अजय ब्रह्म तिवारी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशानुसार नवांतुक प्रभारी ने तत्काल शासकीय एवं विभागीय कार्य प्रारंभ कर दिए। एटा जनपद के मूल निवासी 2012 बैच के इंस्पेक्टर तिवारी ने जालौन जिले में उरई, कोच, जालौन, माधौगढ़, सिरसा कलार एवं कुठौंद थानों सहित विभिन्न कोतवालियों में कुशलतापूर्वक दायित्व निभाए हैं। विभागीय फेरबदल के तहत जालौन कोतवाली से स्थानांतरित होकर उन्होंने कालपी कोतवाली का चार्ज संभाला।पदभार ग्रहण के बाद इंस्पेक्टर तिवारी ने एसएसआई उदय प्रताप सिंह, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, उपनिरीक्षक ओंकार सिंह एवं इंद्रमणि चौधरी सहित थानेदारों व सिपाहियों से परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।मालूम हो कि पिछले एक माह से कोतवाली का प्रभारी पद रिक्त था तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह कार्यवाहक कोतवाल के रूप में दायित्व निभा रहे थे।







Leave a comment