तरणताल निर्माण में सुस्ती पर DM सख्त: ठेकेदार को नोटिस, 15 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश

उरई | इंदिरा स्टेडियम स्थित तरणताल के सौंदर्यीकरण कार्य में हो रही सुस्ती पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए DM ने मौके पर ही ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि 15 नवंबर तक निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करना होगा, अन्यथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

DM ने कहा, “शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।” उन्होंने कार्यदायी संस्था को तत्काल गति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह परियोजना स्थानीय खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और युवाओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन ने समयसीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Leave a comment

Recent posts