उरई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को जिलाधिकारी ने पुलिस के यातायात माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. दुगेश कुमार भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभियान लोगों को प्रताड़ित करने के लिए नही है। अभियान का उददेश्य लोगों को जागरूक करना है जिसके लिए पूरे माह विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।
इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा पर्चों का वितरण किया गया जिसमें दुपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हैलमेट लगाने, तीन सवारियां न बिठाने, चार पहिया वाहनों के चालकों के लिए सीट बैल्ट लगाने का ध्यान रखने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवर स्पीड से बचने, अपनी साइड और गति सीमा का ध्यान रखने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने आदि हिदायतें दी गयी हैं। कार्यक्रम में एसडीएम सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन राजेश वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, यातायात उप निरीक्षक वीरबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे







Leave a comment