जालौन-उरई। नगर के प्रतिष्ठित एमएल कांवेट स्कूल में लौह पुरुष के नाम से विख्यात भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आये भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेंद्र कुमार पटेल ने दीप प्रज्जवलन किया और सरदार पटेल के चित्र पर फूल माला चढ़ाई।
कार्यक्रम के लिए समूचे विद्यालय परिसर को फूलों, झंडियों और गुब्बारों से सजाया गया था। सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रगान गाया गया। सभा में वक्ताओं ने सरदार पटेल के देश की आजादी की लड़ाई में योगदान और स्वतंत्रता के पश्चात एकीकरण के सूत्र में पूरे भारत को बांधने के उनके अविस्मरणीय कार्य पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम नंद त्रिपाठी ने कहा कि सरदार पटेल के लिए देश हित सर्वोपरि था। उनके जीवन से छात्रों को अनुशासन और निष्ठा की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर छात्रों ने सरदार पटेल के कार्यो पर आधारित नाटय प्रस्तुतियों से धूम मचा दी। कार्यक्रम का संचालन नम्रता व मान्या सक्सेना ने किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने की शपथ भी दिलायी गयी। विद्यालय के प्रबंधक गौरव गुप्ता ने छात्रों का आवाहन किया कि वे सरदार पटेल के जीवन और विचारों को पढ़कर उनका मनन करें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में ढालें।







Leave a comment