उरई। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर पुण्य स्नान की परंपरा के निर्वहन के दौरान किसी श्रद्धालु के साथ कोई अनहोनी न हो पाये इसको लेकर पुलिस द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार स्वयं जिले में प्रवाहित पवित्र नदियों के घाटों पर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नदियों में श्रद्धालुओं द्वारा किये जाने वाले पुण्य स्नान को निरापद रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने स्वयं व्यवस्था की कमान संभाल ली है। इस क्रम में आज उन्होंने सला व कोटरा में बेतवा के घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया और क्षेत्र के प्रमुख लोगों से वार्ता कर उनके भी सुझाव प्राप्त किये। इस दौरान उनके साथ कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोटरा के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार भी रहे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद बुधौलिया ने भी पुलिस अधीक्षक से भेंट की और अपने अनुभव उन्हें शेयर किये।







Leave a comment