उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र में कुदरा कुदारी के पास से गुजर रहे दंपत्ति की बाइक सियार के सड़क पर आ जाने से असंतुलित होकर फिसल गयी जिसमें पत्नी जान गवां बैठी।
कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी राकेश कुमार दोहरे अपनी पत्नी प्रियंका के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। कुदरा कुदारी के पास सड़क पर सामने सियार को भागता देख उन्होंने बाइक में अचानक तेज ब्रेक लगा दिये जिससे बाइक असंतुलित हो गयी। इसमें उनकी पत्नी प्रियंका सिर के बल सड़क पर जा गिरीं। जबकि राकेश कुमार भी चोटिल हो गये। राहगीरों ने किसी तरह से पति-पत्नी को जालौन स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भिजवाया। अस्पताल में डाक्टरों ने प्रियंका का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियंका के दो बेटे और एक बेटी है। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।







Leave a comment