भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा संचालित एवं बहुजन महानायक जन्मोत्स संयुक्त समिति उरई द्वारा आयोजित डॉ आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा जनपद के सात परीक्षा केंन्द्रो में सुचिता एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुई! जिसमें 688 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया.
जनपद में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी विगत कई महीने से जारी थी! प्रतियोगिता परीक्षा के संयोजक मंडल ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बाबासाहेब आंबेडकर एवं बहुजन महापुरुषों के जीवन दर्शन से युवाओं को अवगत कराना एवं उनमें रचनात्मक कार्यों के प्रति उत्साह एवं प्रतियोगिता उत्साह एवंकी भावना उत्पन्न करना है! मुख्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज में पर्यवेक्षक सुंदर सिंह शास्त्री एवं व्यवस्थापक पुनीत भारती प्रधानाचार्य की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई! इसी तरह भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा में परीक्षा प्रभारी मानवेंद्र सिंह एवं व्यवस्थापक विकास कुमार,श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में पर्यवेक्षक सुधाकर राव परीक्षा व्यवस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य प्रधानचार्य रहे!
वही बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधवगढ़ में पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह, रामावतार एवं केन्द्र व्यवस्थापक सीपी वर्मा चंद्रशेखर भारती रहे!
कंपोजिट विद्यालय रेढर जालौन में डॉ अमित कुमार,दीपक कुमार गौतम ने परीक्षा में सहयोग किया!
परीक्षा में मुख्य रूप से अमर सिंह दोहरे,दीपेंद्र सिंह,देवेंद्र सिरोलिया,विजय रतन,देवेंद्र जाटव,राजकुमार,मनोज कुमार,सत्यप्रकाश महेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा!







Leave a comment