पाइप गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान



जालौन-उरई। औरैया रोड पर मोहल्ला रावतान में बीती रात संजू शर्मा के पाइप गोदाम में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकल कर्मियों की घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार आग लगने की वजह बिजली की वायरिंग में शार्ट सर्किट को समझा जा रहा है।
गोदाम में लपटें उठती देखकर संजू शर्मा ने परिवार और पड़ोसियों की मदद से कुछ सामान बाहर निकालने की कोशिश की थी लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखे प्लास्टिक और पीवीसी पाइप प्रचंड तरीके से जलने लगे। जिनके धुएं से लोगों में दहशत फैल गयी।
इसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गयी। जिस पर कोतवाली पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। आग की विकरालता के कारण दमकल कर्मियों को पानी की कई टंकियों का इस्तेमाल लपटे शांत करने के लिए करना पड़ा। गोदाम मालिक को अग्नि कांड में भारी नुकसान हुआ है। कोतवाली पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को अग्नि कांड के बारे में अवगत करा दिया है।

Leave a comment

Recent posts