उरई। चर्चित टूरिस्ट बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कई यात्री घायल हो गये। गनीमत यह है कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं।
बीती रात कानपुर से सूरत जा रही शताब्दी ट्रैवल बस के साथ यह हादसा हुआ। बस चालक ने बताया कि वह एक वाहन को ओवर टेक कर रहा था तभी बस खाई में गिर गयी। जबकि यात्रियों ने बताया कि बस की स्पीड तेज होने की वजह से बरसात के कारण रास्ते में हो चुकी फिसलन में ड्राइवर स्टेयरिंग पर कंट्रोल खो बैठा। बस के खंती में गिरने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी।
घटना की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग की बचाव टीम जल्द ही मौके पर पहुच गयी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस के अंदर से निकाला। जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी और उरई में जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भिजवाया गया। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर दो घंटे तक यातायात ठप रहा। इस बीच जब क्रेन मौके पर पहुंची और बस को खाई से खींचकर बाहर निकाला गया तब कहीं जाकर यातायात फिर शुरू हो सका।







Leave a comment